जानिए हापुड़ की इन दो सीटों पर कोन किस पर भारी
उत्तर प्रदेश चुनाव में आज मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में आज मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की हापुड सदर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विजयपाल आढ़ती आगे 3880 वोट से आगे हुये। धौलाना विधानसभा सीट से धर्मेश तोमर बीजेपी प्रत्याशी 5774 वोटों से आगेखबर लिखे जाने तक यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 217 सीटों पर रुझान सामने आया है। इनमें से 217 सीटों पर बीजेपी, 158 सीटों पर समाजवादी पार्टी, 4 सीटों पर बसपा, 4 सीटों पर कांग्रेस और 4 सीट पर अन्य आगे हैं।