खतौली विधानसभा सीट- बूथ वार डाले गये वोटों को देखें विवरण

पश्चिमी यूपी के 11 जनपदों की 58 सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ है

Update: 2022-02-12 15:48 GMT

खतौली। पश्चिमी यूपी के 11 जनपदों की 58 सीटों पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ है। पहले चरण में शामिल जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर गठबंधन ने राजपाल सैनी, बीजेपी ने विक्रम सैनी और बसपा ने करतार सिंह भड़ाना को अपना प्रत्याशी बनाया। पहले चरण में शामिल इस विधानसभा सीट 10 फरवरी को मतदान किया गया। भाजपा ने इस विधानसभा सीट पर विक्रम सैनी को दूसरी बार प्रत्याशी घोषित किया। खतौली विधानसभा सीट पर 317212 कुल मतदाता है। इस सीट पर 220926 वोटरों ने मतदान किया, जिसमें से पुरूषों ने 118511, महिलाओं ने 102414 और एक अन्य ने मतदान किया। खतौली विधानसभा सीट पर डाले गये मतों को देखें बूथ वार डिटेल।

























Tags:    

Similar News