चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान- पुजारियों एवं ग्रंथियों...

राज्य के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है।

Update: 2024-12-30 11:28 GMT

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की ओर से डिक्लेअर की गई महिला सम्मान योजना को लेकर मचे बवाल के बीच अब एक और बड़ी घोषणा का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से अब पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना आरंभ की गई है, जिसके अंतर्गत मंदिरों के पुजारियों एवं गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है।

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के मंदिरों के पुजारियों एवं गुरुद्वारे के ग्रंथियों के लिए सम्मान योजना आरंभ करने का ऐलान किया है।

मीडिया कर्मियों से बात कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज मैं जो योजना का ऐलान करने जा रहा हूं उस योजना का नाम पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना है।

उन्होंने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने सम्मान राशि देने का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत पुजारियों एवं ग्रंथियों को लगभग 18000 रुपए प्रत्येक महीने सम्मान राशि के तौर पर दिए जाएंगे।Full View

Tags:    

Similar News