केजरीवाल ने की भविष्यवाणी- आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार

ट्रांसपोर्ट विभाग के एक मामले के तहत यह छापामार कार्यवाही की जा सकती है।

Update: 2024-12-25 09:19 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने के साथ मेरे खिलाफ फिर से छापा मार कार्यवाही की जा सकती है।

बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया एवं सांसद संजय सिंह के साथ प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए दावा किया है कि एक बार फिर से केंद्र के इशारे पर उनके खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी।

आशंका जाहिर करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि ट्रांसपोर्ट विभाग के एक मामले के तहत यह छापामार कार्यवाही की जा सकती है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि तीन-चार दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग की मीटिंग हुई है और उस मीटिंग में ऊपर से मिले आदेशों में कहा गया है कि किसी भी तरह फर्जी केस के सहारे दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को गिरफ्तार किया जाए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं यह आरोप पूरी जिम्मेदारी के साथ लगा रहा हूं कि तीनों केंद्रीय एजेंसियों से कहा गया है कि कुछ भी फर्जी केस करके दिल्ली की मुख्यमंत्री को अरेस्ट किया जाए।Full View

Tags:    

Similar News