केजरीवाल पंजाब को बर्बाद करने का नापाक षड्यंत्र रच रहे हैं: चुघ

पड़ोसी राज्यों के खिलाफ अदालतों में मामले दायर कर बिजली का संकट उत्पन करने का कुत्सित षडयंत्र रचना चाहती है

Update: 2021-07-10 14:08 GMT

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुये उन पर पंजाब को बर्बाद करने का नापाक षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है।

तरुण चुघ ने आज यहां जारी एक बयान में अरविंद केजरीवाल को नसीहत दी कि वह दिल्ली में अपनी कुर्सी बचाने के लिये पंजाब में ताप विद्युत संयंत्रों को बंद कराने के कुत्सित प्रयास बंद करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हमेशा से पंजाब के हितों के खिलाफ साजिश करते आ रहे हैं और अब वह राज्य को बर्बाद करने के लिए अपनी नापाक राजनीति पर उतारू हैं।

भाजपा नेता ने पंजाब में ताप विद्युत संयंत्र बंद करने के लिए केजरीवाल सरकार की जनहित याचिका खारिज करने के लिए उच्चतम न्यायालय का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे समय जब राज्य बिजली संकट से जूझ रहा है तो इसमें केजरीवाल का हस्तक्षेप एक 'जघन्य और आपराधिक' कृत्य है। उन्होंने राज्य की जनता का आगामी विधानसभा चुनावों में

आम आदमी पार्टी(आप)धूल चटाने का आहवान किया। उन्होंने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल इससे पहले भी पंजाब का घोर अपमान कर चुके हैं और राज्य की जनता आम को विधानसभा चुनावो में सबक सिखाने के लिए तैयार है।

चुग ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि एक तरफ जहां केजरीवाल सरकार दावा कर रही है कि प्रदूषण कम हुआ है वहीं वह ताप विद्युत संयंत्रों को लेकर पड़ोसी राज्यों के खिलाफ अदालतों में मामले दायर कर बिजली का संकट उत्पन करने का कुत्सित षडयंत्र रचना चाहती है।

वार्ता

Tags:    

Similar News