गरीबों का राशन हड़प रहे केजरीवाल: बिधूड़ी

लोकपाल की बात करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब गरीबों के राशन में भी बेईमानी करने में जुटे हुए हैं

Update: 2021-05-29 14:44 GMT

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लोकपाल की बात करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब गरीबों के राशन में भी बेईमानी करने में जुटे हुए हैं।

रमेश बिधूडी ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को दिए गए अनाज को जानबूझकर सड़ाया जा रहा है ताकि शराब माफियाओं को सस्ते दामों पर बेचा जा सके। अरविंद केजरीवाल की नीतियां शराब माफियाओं के लिए अनुकूल बनी हुई है। दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों पहले ही निर्णय लिया था कि दिल्ली में और शराब की दुकानों को शुरू किया जाएगा। केजरीवाल सरकार वास्तव में गरीबों की मददगार है तो केंद्र से मिले राशन को दुकानों को आरंभ से बांटने का कार्य करना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2000 के लगभग राशन की दुकानें हैं जो राशन वितरण का कार्य करती है। लेकिन वहां अनाज में कंकड़ और पत्थर की मिलावट की जाती है। इस अनाज को जानवर तक नहीं खा सकते उस अनाज को दिल्ली की जनता को मुहैया करवा रहे हैं। इस संदर्भ में अरविंद केजरीवाल ने दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही थी मगर उस पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया।

लोकसभा सांसद ने कहा अरविंद केजरीवाल से उनका सीधा सवाल है कि कहीं यह अनाज मुंबई पुलिस की तर्ज पर किसी और को तो नहीं दिया जा रहा है। रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की लापरवाही एवं नाकामी का नुकसान दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली की जनता के लिए अगर अरविंद केजरीवाल ने वन नेशन वन राशन कार्ड की नीति को लागू कर दिया होता तो लॉकडाउन के दौरान प्रवासी गरीब मजदूरों को दिल्ली से पलायन नहीं करना पड़ता और उन्हें उनके राज्य के राशन कार्ड के आधार पर यही दिल्ली में ही उनको राशन मिल जाता।

वार्ता

Tags:    

Similar News