आश्वासन देकर बोले कपिलदेव- दोषियों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही

क्षेत्रवासियों को वोट काटे जाने के प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाएगी

Update: 2022-02-13 12:23 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को वोट काटे जाने के प्रकरण की जांच कराने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।

जनपद में 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार ऐसे हजारों मतदाता हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव 2017 तथा लोकसभा चुनाव 2019 में वोट डाली थी लेकिन इस बार उनकी वोट कट गई है। इसी प्रकरण को लेकर आज सैकड़ों लोग मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिले तथा उक्त विषय मंज जांच की मांग की जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कहा कि ऐसे सभी लोग जिनकी पहले वोट थी लेकिन अब बिना किसी आधार के कट गई है, वे गांधीनगर स्थित उनके कार्यालय में शिकायती पत्र देकर सूचना दे सकते हैं। कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि किसी भी नागरिक का मताधिकार नहीं छीना जा सकता। उन्होंने कहा कि वे इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएंगे और इस पूरे प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कडी कार्यवाही कराएंगे।

कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि मतदान किसी भी देश या प्रदेश के विकास का सहारा होता है जिस पर क्षेत्र का विकास निर्भर होता है। मतदान एक लोकतांत्रिक देश की सामान्य जनता का अधिकार होता है जिसके माध्यम से जनता अपने देश के विकास के लिए एक अच्छे व्यक्ति का राजनीतिक नेता के रूप में चुनाव करती है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों से उनके मताधिकार को छीनने वालों पर कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News