कपिल देव ने कचहरी में मांगे वोट-वकीलों ने स्वागत कर दिया समर्थन का भरोसा

सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कचहरी में पहुंचकर जनसंपर्क किया;

Update: 2022-02-03 12:39 GMT
कपिल देव ने कचहरी में मांगे वोट-वकीलों ने स्वागत कर दिया समर्थन का भरोसा
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कचहरी में पहुंचकर जनसंपर्क किया और अधिवक्ताओं से वोट के साथ उनका समर्थन भी मांगा। अधिवक्ताओं ने राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें समर्थन का भी भरोसा दिलाया।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर सदर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने चुनाव अभियान को धार देने के लिए कचहरी पहुंचकर सिविल बार एसोसिएशन कार्यालय में अधिवक्ताओं से संवाद कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अधिवक्ताओं ने कपिल देव अग्रवाल का फूल-मालाओं से स्वागत कर समर्थन का आश्वासन दिया और भाजपा के पुरजोर समर्थन की बात कही।


इसके अलावा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नई मंडी, लोहिया बाजार, रूडकी रोड, साकेत कॉलोनी आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर संपर्क कर विकास के लिए सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच साल में पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। इन विकास कार्यों को लेकर ही सरकार जनता के बीच जा रही है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुजफ्फरनगर विधान सभा के विकास कार्यों को जनता देख रही है। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास करने में विश्वास करती है।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है। उद्यमी भयभीत नहीं है। छोटे-छोटे उद्यम लगाए जा रहे हैं, इससे लोगों को नौकरी व रोजगार के अवसर मिलेंगे। बेटियां निडर होकर स्कूल व कालेज जा रही हैं। प्रदेश में सुरक्षा का माहौल कायम है। कपिल देव अग्रवाल ने सभी अधिवक्ताओं का उनके सहयोग और समर्थन पर आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद ही भाजपा को बड़ी जीत दिलाएगा।


इस अवसर पर सिविल बार के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, महासचिव सुनील कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, पूर्व बार अध्यक्ष कलीराम, अनिल जिंदल, ओम प्रकाश उपाध्याय, अनिल सिंह, माधुरी सिंह, अरुण शर्मा, ठा0 भूपेंद्र सिंह, डॉ0 अशोक, शिवराज त्यागी, गोपाल माहेश्वरी, रामफल पुंडीर, मोहन कुमार गोयल, शुगंध जैन, ठाकुर मानवेंद्र सिंह, मोनू मलिक, रामनिवास पाल, मनमोहन, सुनील गर्ग, ठाकुर अशोक कुमार, अशोक कुशवाहा, सोनिया शर्मा, सुरेंद्र मलिक, प्रवीण गुड्डू, विरेंद्र शर्मा, रवि गोस्वामी, राहुल शर्मा, पालिका सभासद विकास गुप्ता, विपुल भटनागर, शोभित गुप्ता आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



Tags:    

Similar News