जिस प्रदेश ने मुख्यमंत्री बनाया उसी को बदनाम कर रहे हैं कमलनाथ- शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कमलनाथ को जिस मध्यप्रदेश की माटी ने सब कुछ दिया,उस प्रदेश को बदनाम करने का पाप वे कर रहे हैं।

Update: 2023-10-13 00:51 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कमलनाथ को जिस मध्यप्रदेश की माटी ने सब कुछ दिया, उस प्रदेश को बदनाम करने का पाप वे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री कमलनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार के रिकार्ड बनाए गए तो वहीं दिग्विजय सिंह सरकार ने प्रदेश का बंटाधार किया यह मध्यप्रदेश की जनता बहुत अच्छे से जानती है।

CM चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आतंकवादियों पर कार्रवाई करते हैं और ये कांग्रेस और कांग्रेस के नेता पीएफआई का समर्थन करते हैं, यह आतंकवादियों के मौत पर आंसू बहाते हैं। वहीं ओसामा को यह जी कहते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएफआई आतंकवादी संगठन है जिस पर बैन लगा है।

उन्होंने कहा कि ये मामा का वचन है कि वे मध्यप्रदेश की धरती पर किसी को बगैर जमीन-मकान के नहीं रहने देंगे। हर गरीब को रहने की जमीन का मालिक बनाएंगे। हमने मुख्यमंत्री भू-आवासीय जमीन योजना बनाई है। हम सबको सरकारी जमीन रहने के लिए देंगे। सरकारी नहीं होगी तो खरीदकर दी जाएगी।

Tags:    

Similar News