भाजपा को जेडीयू ने दिया तलाक-बीजेपी को सत्ता सुख से किया वंचित

सत्ता कब्जाने के लिए जनता दल यूनाइटेड एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच हुए गठजोड़ की गांठे अब पूरी तरह से खुल गई है;

Update: 2022-08-09 09:13 GMT

नई दिल्ली। सत्ता कब्जाने के लिए जनता दल यूनाइटेड एवं भारतीय जनता पार्टी के बीच हुए गठजोड़ की गांठे अब पूरी तरह से खुल गई है। मुख्यमंत्री आवास बुलाई गई जनता दल यूनाइटेड के सांसदों एवं विधायकों की बैठक में भाजपा के साथ तलाक होने का ऐलान किया गया है। उधर मुख्यमंत्री के गवर्नर के पास राजभवन जाने के चलते इलाके को भारी पुलिस फोर्स के हवाले कर दिया गया है।

मंगलवार को 5 साल तक बिहार के भीतर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार चलाने के लिए जनता दल यूनाइटेड के साथ चलने वाला गठबंधन टूट गया है। भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की गांठ खोलने की जानकारी मुख्यमंत्री आवास पर आनन-फानन में बुलाई गई जनता दल यूनाइटेड के सांसदों एवं विधायकों की बैठक में की गई है।

उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यपाल से मिलने के लिए मांगे गए समय के चलते राजभवन के इर्द-गिर्द पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

उधर राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस के अलावा वामपंथी दलों की ओर से बिहार में सरकार बनाने के लिए जनता दल यूनाइटेड एवं नीतीश कुमार को समर्थन देने का पत्र विधिवत तैयार कर लिया गया है। राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार को अपने समर्थन की चिट्ठी सौंपने के लिए मुख्यमंत्री के आवास पर जा रहे हैं और वहां तकरीबन 115 विधायकों का समर्थन पत्र उन्हें सौंपेंगे।

Tags:    

Similar News