इमरजेंसी मूवी को लेकर इस पार्टी के प्रमुख आये आगे- अनुपम को बताया मसखरा
पार्टी प्रमुख ने कहा कि वह अनुपम खेर जैसे मसखरे को लोकनायक जेपी के किरदार में देखना बिल्कुल भी पंसद नहीं करेंगे।;
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और अभिनेता अनुपम खेर की इमरजेंसी मूवी आने वाली है। आने वाली इमरजेंसी मूवी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को रोल निभायेंगे अनुपम खेर को लेकर विवाद बढ़ना प्रारंभ हो गया है। इसको लेकर जनता पार्टी के प्रमुख नवनीत चतुर्वेदी ने कहा कि वह अनुपम खेर जैसे मसखरे को लोकनायक जेपी के किरदार में देखना बिल्कुल भी पंसद नहीं करेंगे।
जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुवेर्दी ने इमरजेंसी मूवी को लेकर कहा कि इंदिरा गांधी के रोल में आयेंगी कंगना रनौत को देखना पसंद कर लेंगे लेकिन वह जयप्रकाश नारायण के खिलाफ कुछ भी ऐसा बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो उनके चरित्र को ठेस पहुंचाता हो। उन्होंने कहा कि अनपुम खेर पूर्व में एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर मूवी में मनमोहन सिह जी का किरदार में आकर उनके कैरेक्टर का हनन कर चुके हैं। कांग्रेस ने इसको बर्दाश्त कर लिया था लेकिन जनता पार्टी लोकनायक जेपी के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुवेर्दी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण के चरित्र के साथ खिलवाड़ अनुपम खेर और कंगना रनौत को आसानी से नहीं करने दूंगा। उन्होंने कहा कि जेपी के कैरेक्टर हनन को रोकने की कोशिश हरसंभव करूंगा।