जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव- जमकर दब रहे EVM के बटन- 1:00 बजे तक

विधानसभा चुनाव के चलते पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लगातार लाइन लगी हुई है।

Update: 2024-09-18 09:46 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा जमकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बटन दबाए जा रहे हैं, जिसके चलते चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 1:00 तक पहले चरण में 41.17% मतदान हो चुका है।

बुधवार को जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान बूथों पर पहुंचे मतदाता जमकर अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में कुछ देर के लिए बिना पहचान पत्र के वोट डलवाने के आरोप में रुकी वोटिंग के बावजूद 24 सीटों पर 1:00 तक 41.17% मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका है।


भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जम्मू कश्मीर के पहले चरण के मतदान के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1:00 तक अनंतनाग में 37.90%, डोड़ा में 50.81%, किश्तवाड़ में 56.86%, कुलगाम में 39.91%, पुलवामा में 29.84%, रामबन में 49.68% तथा शोपियां में 38.72% मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लगातार लाइन लगी हुई है।

Tags:    

Similar News