बिना बताए चुनावी ड्यूटी छोड़कर आए IPS अधिकारी सस्पेंड

आयोग की इजाजत के बगैर वर्ष 2024 की 28 अक्टूबर को अपने ड्यूटी स्थल को छोड़ दिया था।

Update: 2024-11-13 08:50 GMT

जयपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान झारखंड में लगाई गई ड्यूटी को बगैर किसी को बतायें छोड़कर जयपुर पहुंचे आईपीएस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र भी भेजा है।

बुधवार को चुनाव आयोग की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत राजस्थान कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी किशन सहाय को सस्पेंड कर दिया गया है।

निलंबित किए गए आईपीएस अधिकारी की ड्यूटी चुनाव आयोग द्वारा झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान लगाई गई थी। पुलिस मुख्यालय पर आईजी मानवाधिकार के पद पर तैनात आईपीएस किशन सहाय मीणा को सस्पेंड किए जाने की बाबत चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र भी भेजा गया है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को गुमला जनपद के 67 सिसई 68 गुमला और 69 बिसुनपुर में पुलिस पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात किया गया था। लेकिन उन्होंने आयोग की इजाजत के बगैर वर्ष 2024 की 28 अक्टूबर को अपने ड्यूटी स्थल को छोड़ दिया था।Full View

Tags:    

Similar News