भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने की बजाय ममता की निगाहें जर्सी पर

भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना करने के बजाए पश्चिम..

Update: 2023-11-18 05:02 GMT

कोलकाता। भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना करने के बजाए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनैतिक जमीन तलाशते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी के रंग में बदलाव को सियासी ही कदम करार दिया है।

शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रेक्टिस जर्सी के रंग में बदलाव किए जाने को सियासी कदम करार देते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर देश के सबसे लोकप्रिय खेल का भगवाकरण करने के का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी के रंग को बदले जाने पर अपनी असहमति व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा है कि हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप को जीत कर विश्व भर में अपनी कामयाबी का परचम लहराएगी।

Full View

ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा भारतीय क्रिकेट टीम में भी भगवा रंग को लेकर आ गई है, जिसके चलते हमारे खिलाड़ियों को अब भगवा रंग की जर्सी में अभ्यास करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेट्रो स्टेशनों के रंग को भी भाजपा द्वारा भगवा कर दिया गया है जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम होगी देशभर में भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने की दुआएं चल रही है। ऐसे में ममता बनर्जी ने भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ाने की बजाय उनकी जर्सी को लेकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश की है।

Tags:    

Similar News