राकेश टिकैत पर स्याही ही नहीं फेंकी-पहले माइक से किया हमला
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता के ऊपर उनके सामने रखी मेज के ऊपर रखें माइक से भी जोरदार हमला किया गया है।
बेंगलुरु। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह के ऊपर प्रेस वार्ता के दौरान केवल स्याही फेंकने की घटना ही अंजाम नहीं दी गई है बल्कि स्याही फेंकने से पहले आरोपी की ओर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता के ऊपर उनके सामने रखी मेज के ऊपर रखें माइक से भी जोरदार हमला किया गया है।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह के ऊपर स्याही फेंकने की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी की ओर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के ऊपर उनके सामने रखी मेज के ऊपर रखे माइक से जोरदार हमला किया गया है। फुर्ती दिखाते हुए एकदम से आगे बढे हमलावर युवक ने मेज पर रखें माईक को उठाया और उसने राकेश टिकैत के ऊपर ताबड़तोड़ 2-3 हमले कर दिए। इसी बीच आरोपी द्वारा दोनों नेताओं के ऊपर स्याही फेंक दी गई।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और युद्धवीर इनके ऊपर हमले और स्याही फेंकने की घटना के बाद प्रेस क्लब में मारपीट का दौर शुरू हो गया। जिसके चलते एक दूसरे के ऊपर जमकर कुर्सियों से प्रहार किए गए।
उधर बाहर सुरक्षा में लगी पुलिस ने हमलावर युवक के साथ दो अन्य को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस हमला करने वाले को दबोचकर तुरंत प्रेस क्लब से निकाल कर बाहर ले गई।