संगीत सोम पर अमर्यादित टिप्पणी से उबाल-आधी रात के बाद हंगामा
फेसबुक पर पूर्व विधायक संगीत सोम को लेकर की गई अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी से इलाके के लोगों में उबाल आ गया
मेरठ। फेसबुक पर पूर्व विधायक संगीत सोम को लेकर की गई अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी से इलाके के लोगों में उबाल आ गया। समर्थकों ने रात में ही गांव में हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मान मनोव्वल कर मामले को शांत कराया।
सरधना विधानसभा क्षेत्र के गांव नाहली में शुक्रवार रात को उस वक्त सांप्रदायिक तनाव हो गया, जब फेसबुक पर पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ अभद्र, अमर्यादित वीडियो बनाकर पोस्ट की गई। जिसके बाद नाहली गांव के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने गांव में जमकर हंगामा काटा। बताया गया है कि नाहली गांव का युवक अतिकुर्र आंध्र प्रदेश में रह रहा है। इसी युवक ने फेसबुक पर अमर्यादित भाषा लिखते हुए पूर्व सरधना एमएलए संगीत सिंह सोम को लेकर अपनी टिप्पणी की है। फेसबुक पर संगीत सोम से संबधित वीडियों पोस्ट होने का पता चलते ही कुछ लोगों ने एकत्र होकर मुस्लिम लोगों के मोहल्ले में जाकर उन्हे बाहर निकलने की धमकी दी।
हंगामें की जानकारी प्राप्त होते ही रात में इंस्पेक्टर सरधना और सीओ सरधना आरपी शाह ने गांव में पहुंचकर किसी तरह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जो भी आरोपी है उस पर कार्रवाई की जा रही है। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले लोगों पर सख्ती से निपटा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जनपद मेेरठ का सरधना इलाका संवेदशनील है। इस सीट से संगीत सिंह सोम दो बार लगातार विधायक रहे हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में संगीत सोम मेरठ की सरधना विधानसभा सीट पर सपा नेता अतुल प्रधान से चुनाव हार गए थे।