आमदनी तो दोगुनी हुई नहीं-खाद के लिए किसानों को देनी पड़ रही जान-प्रियंका

उत्तर प्रदेश की निर्दयी भाजपा सरकार किसानों को प्रताडित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।

Update: 2021-10-23 08:22 GMT

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार में किसानों को खाद के लिए अपनी जान देनी पड़ रही है और उचित दाम न मिलने पर फसलों को आग के हवाले करना पड रहा है। खाद के अभाव में लोग लाइनों में खड़े रहकर दम तोड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की निर्दयी भाजपा सरकार किसानों को प्रताडित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। खाद प्राप्ति के लिए लाइन में लगे किसान की खड़े-खड़े मौत हो गई है।

शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि धान की खरीदारी को लेकर उत्तर प्रदेश में चल रही कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मंडी के भीतर पड़े अपने धान में आग लगानी पड़ी है। ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े-खड़े मौत हो गई है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। नए कृषि कानूनों के जरिए किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली सरकार के कार्यकाल में किसानों को पहले फसल उगाने के लिए खाद की प्राप्ति हेतु लाइन में लगकर अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है और फसल उगाने के बाद उसके मंडियों में नही बिकने तथा उचित दाम ना मिलने पर अपने हाथों से उगाई फसल को आग के हवाले करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार को ललितपुर में 2 दिनों से खाद की लाइन में लगे एक किसान की दुखद मौत हो गई थी। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार से किसान के परिवार के लिए मुआवजे की आवाज उठाई है।



Tags:    

Similar News