उप्र में तीसरे चरण में सांय पांच बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान

मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है;

Update: 2022-02-20 14:14 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिये रविवार को 16 जिलों की 59 सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान सायं पांच बजे तक औसतन 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ललितुपर जिले में अब तक सबसे ज्यादा 67.38 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि कानपुर नगर मेे सबसे कम 50.76 प्रतिशत लोग ही शाम पांच बजे तक वोट डालने के लिये निकले।

इसके अलावा एटा जिले में 63़ 58 फीसदी, मैनपुरी में 60.80 प्रतिशत, महोबा जिले में औसत मतदान 62.02 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, फिरोजाबाद में 57.41 प्रतिशत, कासगंज में 59.11 प्रतिशत, हमीरपुर में 57.90 प्रतिशत, इटावा में 58.35 प्रतिशत, कन्नौज में 60़ 28 फीसदी और हाथरस में 59 प्रतिशत मतदान हुआ।

झांसी में 57.71 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि औरेया में यह प्रतिशत 57.55 रहा। कानुपर देहात में 58.48 प्रतिशत, जालौन में 53.84 प्रतिशत, फर्रुखाबाद जिले में 54.55 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

वार्ता

Tags:    

Similar News