रामपुर की पांच में से तीन सीट पर सपा और दो पर भाजपा काबिज हुयी
रामपुर जिले की पांच सीटों में से 03 पर समाजवादी पार्टी और दो पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली है
रामपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना में रामपुर जिले की पांच सीटों में से 03 पर समाजवादी पार्टी और दो पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली है।
रामपुर में 2017 के चुनाव की तर्ज पर ही मतदाताओं ने इस बार भी मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताते हुए सपा के आजम खान को रामपुर सदर सीट पर और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को स्वार सीट पर जिताया है। हालांकि इस चुनाव में भाजपा गठबंधन के अपना दल के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां स्वार सीट पर अब्दुल्ला आजम से 61 हजार से अधिक वोट से हार गये हैं।
वहीं, चमरौआ सीट पर सपा के उम्मीदवार नसीर अहमद ख़ान ने भाजपा के मोहन कुमार लोधी को 34 हजार मतों से हरा दिया। जिले की बिलासपुर सीट पर योगी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी बलदेव सिंह औलख ने सपा प्रत्याशी अमरजीत सिंह को महज 307 वोट से हराया।
रामपुर सीट पर जेल से चुनाव लड़ रहे सपा के आज़म खान ने भाजपा के आकाश सक्सेना उर्फ हनी को 55 हजार मतो से हरा दिया। पिछले चुनाव में आजम ने आकाश के पिता शिव बहादुर सक्सेना को हराया था। इसके अलावा मिलक सीट पर भाजपा की प्रत्याशी राजबाला सिंह ने सपा प्रत्याशी विजय सिंह को 5812 के अन्तर मतों से हरा दिया।
वार्ता