इमरान मसूद को बीएसपी में आने का मिला इनाम- पत्नी बनी मेयर केंडिडेट

साइकिल से उतरकर हाथी पर सवार हुए इमरान मसूद को बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने दल में शामिल होने का इनाम दिया गया है।;

Update: 2022-12-20 11:00 GMT

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतरकर हाथी पर सवार हुए इमरान मसूद को बहुजन समाज पार्टी की ओर से अपने दल में शामिल होने का इनाम दिया गया है। बसपा ने इमरान मसूद की पत्नी को महापालिका चुनाव के लिए मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।

मंगलवार को नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने से पूर्व ही बहुजन समाज पार्टी ने महानगर में मेयर पद के अपने प्रत्याशी की घोषणा करने के साथ ही पार्टी में टिकट के लिये चल रही तमाम उठापटक पर विराम लगा दिया है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश के संयोजक काजी इमरान मसूद की पत्नी सायमा मसूद को महानगर से मेयर प्रत्याशी घोषित किया है। महानगर के अंबाला रोड स्थित होटल राज महल में प्रेस वार्ता के दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने बसपा सुप्रीमो के आदेशों से सभी को अवगत कराते हुए सायमा मसूद को बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम, पूर्व विधायक रविंद्र मोल्लू, पूर्व ब्लाक प्रमुख इमरान मलिक, पूर्व मंत्री काजी शायन मसूद, बसपा कोऑर्डिनेटर सरफराज राईन, मियां बबलू जैदी सहित काफी संख्या में बसपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे! 

Tags:    

Similar News