इमरान मसूद को फिर लगा झटका- सपा की लिस्ट से नाम कटा

विधान परिषद की 13 सीटों के लिए आगामी 20 जून को होने वाले चुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी लगातार आगे बढ़ती जा रही है;

Update: 2022-06-07 14:31 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए आगामी 20 जून को होने वाले चुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी लगातार आगे बढ़ती जा रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी के खेमे से एमएलसी चुनाव को लेकर मिल रही खबरों में बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची से सहारनपुर में कांग्रेस छोड़कर बाहर आए इमरान मसूद का नाम एक बार फर से प्रत्याशियों की सूची से बाहर हो चुका है। इमरान मसूद के स्थान पर अब जसमीर अंसारी को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।

दरअसल मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भारी गहमागहमी चल रही है। 20 जून को होने वाले विधान परिषद के चुनाव को लेकर पार्टियों की ओर से तय किए जाने वाले उम्मीदवारों को आगामी 9 जून तक अपने नामांकन पत्र दाखिल करने होंगे। इस बीच समाजवादी पार्टी के खेमे से विधान परिषद के चुनाव को लेकर आ रही खबरों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची से कांग्रेस छोडकर ऐन विधानसभा चुनाव के वक्त बाहर आये इमरान मसूद को एक बार फिर से झटका देते हुए बाहर कर दिया गया है।

इमरान मसूद के स्थान पर जसमीर अंसारी को अब समाजवादी पार्टी की ओर से विधान परिषद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया जा रहा है। जसमीर अंसारी सीतापुर जनपद की लहरपुर सीट से विधायक रह चुके हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी इसी बहाने से अब अंसारी बिरादरी को अपने पक्ष में लामबंद करने के प्रयासों में जुट गई है।

उधर समाजवादी पार्टी की ओर से पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य, अरविंद राजभर और सोबरन सिंह यादव का विधान परिषद पहुंचना लगभग निश्चित माना जा रहा है। इस बार समाजवादी पार्टी 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है

Tags:    

Similar News