बसपा से निष्कासित इमरान मसूद की इस दल में होगी एंट्री- साध रहे..

बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए इमरान मसूद का कहना है कि राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने उनसे संपर्क साधा है।;

Update: 2023-09-02 09:27 GMT
बसपा से निष्कासित इमरान मसूद की इस दल में होगी एंट्री- साध रहे..
  • whatsapp icon

सहारनपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बडाई करने के बाद बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए इमरान मसूद अब नया ठोर ठिकाना तलाशने में लगे हुए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक रालोद के साथ नैन मटक्का करने के लिए इमरान मसूद पार्टी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी से निकालकर बाहर किए गए पूर्व विधायक इमरान मसूद का नया ठिकाना राष्ट्रीय लोकदल हो सकता है। क्योंकि राष्ट्रीय लोकदल भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्वयं को और अधिक मजबूत करने के लिए इमरान मसूद को पार्टी में शामिल कर सकता है।


बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए इमरान मसूद का कहना है कि राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं ने उनसे संपर्क साधा है। उन्होंने कहा कि यदि मेरी राष्ट्रीय लोकदल में एंट्री होती है तो वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शामली जनपद की कैराना सीट पर रालोद के टिकट के लिए उनकी दावेदारी रहेगी। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि आगामी कदम उठाने के लिये इसी महीने की 10 सितंबर को बुलाई गई बैठक में वह अपने समर्थको के साथ गहन विचार विमर्श करने के बाद ही वह कोई नया घर तलाशने का फैसला लेंगे।

देखा जाये तो वैसे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने वाले इमरान मसूद के एक बार फिर से कांग्रेस का हाथ थामने के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने बताया है कि रालोद नेता भी उनके साथ संपर्क साध रहे हैं तो इस एंगल से इमरान मसूद रालोद के हैंड पंप से पानी निकालने का काम भी कर सकते हैं।Full View

Tags:    

Similar News