योगी मॉडल से प्रभावित चेयरमैन प्रमेश ने भूमाफियाओं का हटवाया था कब्जा
चेयरमैन बनने के बाद प्रमेश सैनी ने शाहपुर में भू माफियाओं के कब्जे से करोडो रूपये की सरकारी जमीन पर कब्जा हटवाया था।
शाहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी भूमि पर कब्जा हटाने के अभियान की शुरुआत चेयरमैन बनने के बाद ही प्रमेश सैनी ने शाहपुर में भी कर दी थी जब उन्होंने भू माफियाओं के कब्जे से करोडो रूपये की सरकारी जमीन पर कब्जा हटवाया था।
दरअसल 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने के आदेश जारी कर दिए थे। पूरे उत्तर प्रदेश में भू माफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीन खाली होने लगी थी। दिसंबर 2017 में जब मुजफ्फरनगर जनपद की शाहपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर पहली बार भाजपा के सिंबल पर प्रमेश सैनी ने जीत दर्ज की तो उन्होंने भी मुख्यमंत्री योगी के भू माफियाओं से कब्जा हटाने के मॉडल को अपनाते हुए शाहपुर में भूमाफिया द्वारा फर्जी कागजों के आधार पर कब्जाई गयी जमीन को कब्जा मुक्त करने के आदेश दिए थे । चैयरमेन प्रमेश सैनी के आदेश के बाद तत्कालीन अधिशासी अधिकारी अनूप राय और नगर पंचायत प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मिलकर खसरा नंबर 660 की लगभग 4 बीघा जमीन को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा दिया था।
दरअसल समाजवादी पार्टी की सरकार में इन भू माफियाओं में करोडो रूपये की इस जमीन पर कब्जा कर लिया था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मॉडल को अपनाते हुए शाहपुर के चेयरमैन प्रमेश सैनी ने भू माफियाओं के कब्जे से यह जमीन कब्जा मुक्त करा दी थी। अब नगर पंचायत ने इस जमीन पर ट्यूबवेल लगाने के साथ-साथ गौशाला के उपयोग में आने वाले भुस के लिए टीन शेड बनाने के साथ-साथ इस जमीन में सोलर प्लांट भी लगाया हुआ है। नगर पंचायत के चेयरमैन प्रमेश सैनी ने इस जगह पर गरीबों के लिए निशुल्क शादी करने की भी व्यवस्था की हुई है।