चेयरमैन पद में BJP गायब तो निर्दलीयों का दबदबा - SP- RLD और AAP को..
मुजफ्फरनगर जनपद की आठ नगर पंचायतों में जहां भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है वही निर्दलीयों की बल्ले-बल्ले है।
मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव की आज मतगणना के बाद मुजफ्फरनगर जनपद की आठ नगर पंचायतों में जहां भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है वही निर्दलीयों की बल्ले-बल्ले है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद की आठ नगर पंचायतों में आज मतगणना के बाद चेयरमैन पद के लिए विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया गए हैं। इनमें से जहां भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में 0 सीट आई है तो वहीं समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है जबकि 5 सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा जमा लिया है।
मुजफ्फरनगर जनपद की 8 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए जहां निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भोकरहेड़ी में रमेश चंद की पत्नी सरला ने चुनाव जीता है। तो वही चरथावल में निर्दलीय इस्लामुद्दीन, मीरापुर में मोहम्मद जमील अहमद, पुरकाजी में जहीर अहमद फारुकी और सिसौली में सुभाषिनी पत्नी सुरेंद्र ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव जीता है। इसके साथ ही बुढ़ाना नगर पंचायत में उमा त्यागी ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर, जानसठ में आबिद हुसैन ने राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर तो वही शाहपुर में हाजी अकरम उर्फ कल्लू ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता है। आठ नगर पंचायतों में पिछली बार भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में 3 सीटें आई थी जो इस बार घटकर 0 हो गई हैं।