हिजाब का मुद्दा लोकसभा में गूंजा

प्रश्नकाल के बाद जरूरी कागजात पटल पर रखने के बाद नेता अधीर रंजन चौधरी ने हिजाब का मामला उठाया;

Update: 2022-02-08 14:15 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कर्नाटक के कुछ शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर खड़े हुए विवाद का विषय मंगलवार को सदन में उठाया और कहा कि सरकार को इस बारे में संसद में बयान देना चाहिए।

प्रश्नकाल के बाद जरूरी कागजात पटल पर रखने के बाद नेता अधीर रंजन चौधरी ने हिजाब का मामला उठाया। उन्होंने कहा, " हम सदन के अंदर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'' की बात करते हैं लेकिन देश में कुछ जगहों पर मजहब के आधार पर घिनौनी कार्रवाई हो रही है जो ठीक नहीं है। "

उन्होंने कहा, "कई हिंदू तिलक लगाते हैं, कई मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं....कर्नाटक और कुछ अन्य जगहों पर हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं को रोका जा रहा है...विभिन्न धर्मों के बीच दरार पैदा हो रही है।"

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में सरकार को सदन में बयान देना चाहिए।

कर्नाटक से भाजपा के शिवकुमार उदासी ने कहा कि इस विषय से जुड़ा मामला अदालत के विचाराधीन है और कांग्रेस नेता को यह मुद्दा सदन में नहीं उठाना चाहिए।

वार्ता

Tags:    

Similar News