बोले राज्यपाल- PM के दोस्त अदानी की वजह से लागू नहीं हो रही MSP

किसानों के मुद्दों को लेकर पूरी तरह से मुखर हुए नजर आ रहे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने PM मोदी के ऊपर निशाना साधा;

Update: 2022-08-22 08:44 GMT

नई दिल्ली। किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर पूरी तरह से मुखर हुए नजर आ रहे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर निशाना साधते हुएकहा है कि देश के प्रमुख उद्योगपति अदानी की प्रधानमंत्री के साथ दोस्ती की वजह से एमएसपी देश में लागू नहीं हो पा रही है। सरकार से नजदीकी के चलते ही पिछले 5 साल के भीतर उद्योगपति अदानी एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है।

सोमवार को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रेवाड़ी में आयोजित किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि देश के किसानों को हराया नहीं जा सकता है। देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान की जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है उस समय तक वह अपने विरोध प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि अगर देश में फसलों पर एमएससी को लागू नहीं किया गया और इसकी गारंटी नहीं दी गई तो फिर एक और लड़ाई होगी जो इस बार भयंकर रूप अख्तियार करेगी।

उन्होंने कहा है कि ईडी अथवा सीबीआई अथवा आयकर विभाग के अधिकारियों की धौंस जमाकर सरकार किसानों को नहीं डरा सकती हैं। विरोधियों के खिलाफ हथियार बनाते हुए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नही होना चाहिए बल्कि किसी भी मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

मेघालय के राज्यपाल ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय जनता पार्टी के 8-10 लोगो के मैं नाम गिनवा सकता हूं इसलिए एजेंसियों को निष्पक्ष रुप से काम करने देना चाहिए।

Tags:    

Similar News