सरकार दवाएँ न खरीदकर लोगों के जीवन से कर रही है खिलवाड़- दानवे
दानवे ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रश्मी शुक्ला को राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने पर भी आपत्ति जताई।
मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार 2022-23 के दौरान एक रुपये की भी दवा नहीं खरीदकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है।
दानवे ने बुधवार को कहा कि 2022-23 में हाफिकिन जीव फार्मास्यूटिकल्स कॉर्पोरेशन को दवाओं की खरीद के लिए 108 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था , लेकिन हाफिकिन को केवल 50 करोड़ रुपये ही दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें जानकारी मिली कि कोई भी कंपनी पूरा भुगतान प्राप्त किए बिना दवा नहीं खरीदेगी।
उन्होंने आरोप लगाया, सरकार विज्ञापन पर 150 करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन दवा की खरीद के लिए भुगतान नहीं करती है।
दानवे ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रश्मी शुक्ला को राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त करने पर भी आपत्ति जताई।