राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ कर रही है सरकार : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है और इस संबंध में देश को गुमराह किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि 'मिस्टर 56 इंच' डर गये हैं और उनकी सरकार के पास देश की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कोई रणनीति नहीं है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया "हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और मिस्टर 56 इंच डर गए हैं। मेरी संवेदनाएँ उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है।"
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि विदेश मंत्रालय कहता है कि कुछ सालों से सीमा पर चीन की गतिविधियां बढ़ी हैं लेकिन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत कहते हैं कि चीनियों की भारतीय सीमा में घुसने की खबर गलत है।
वार्ता