सरकार सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए वचनबद्ध : शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि सरकार सभी सहकारी संस्थाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है;

Update: 2021-07-10 10:22 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि सरकार सभी सहकारी संस्थाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।

अमित शाह ने शनिवार को एक ट्वीट संदेश में कहा , " आज भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष दिलीप संघानी जी और कृषक सहकारी संस्था इफको के चेयरमैन श्री बी एस नकई जी , प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी जी तथा नेफेड इंडिया के चेयरमैन डॉ. बिजेंद्र सिंह जी से भेंट की। मोदी जी के नेतृत्व में हम सहकारिता व सभी सहकारी संस्थाओं को और सशक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।"

उल्लेखनीय है कि मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार और पुनर्गठन से पहले सरकार ने एक नये मंत्रालय सहकारी मंत्रालय का गठन किया है और अमित शाह को उसकी जिम्मेदारी दी है। अमित शाह ने अभी इस मंत्रालय का कार्यभार नहीं संभाला है। यह पहला मौका है जब देश में सहकारी मंत्रालय बनाया गया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News