मिला दलबदल का इनाम- BJP ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
जिनमें दलबदल करके भाजपा में आए नेता के बेटे को भी टिकट के तौर पर इनाम दिया गया है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश भर की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। हरियाणा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 3 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिनमें दलबदल करके भाजपा में आए नेता के बेटे को भी टिकट के तौर पर इनाम दिया गया है।
शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में आए कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी की ओर से टिकट देकर अब चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कुलदीप बिश्नोई राजनीति में अपने बेटे की ताजपोशी के लिए लगातार उसे टिकट दिलाने की जद्दोजहद कर रहे थे। अगस्त महीने में ही कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में आए थे, जिसके चलते हरियाणा की इस वीआईपी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
उधर आम आदमी पार्टी की ओर से आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सत्येंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने का एलान किया गया है।
तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने कोमाती रेड्डी राजगोपाल रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसी तरह उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर पार्टी की ओर से अपने दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को टिकट देकर मैदान में उतारा जा रहा है।