मंदिर में राम के विराजने की अंतिम इच्छा पूरी होते ही त्यागे प्राण
सराय रतनलाल इलाके में रहने वाले पूर्व विधायक पुत्र सत्य प्रकाश नवमान सत्तो का बुधवार की देर रात निधन हो गया है।
अलीगढ़। पूर्व विधायक के पुत्र ने अंतिम इच्छा पूरी होते ही अपने प्राण त्याग दिए। अयोध्या आंदोलन से जुड़े रहे पूर्व विधायक के बेटे की इच्छा थी कि उनकी आंखों के सामने ही अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर में रामलला विराजे।
ताला नगरी अलीगढ़ के सराय रतनलाल इलाके में रहने वाले पूर्व विधायक पुत्र सत्य प्रकाश नवमान सत्तो का बुधवार की देर रात निधन हो गया है। इसी महीने की 22 जनवरी से पहले ही विधायक पुत्र ने कहा था कि आंखों के सामने अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला विराजेंगे, बस अब तो प्रभु से यही अंतिम इच्छा है।
इसी अंतिम इच्छा के पूरी होने के 24 घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। निधन की सूचना मिलते ही तमाम जनप्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत तमाम संगठनों के पदाधिकारी अंतिम दर्शनों के लिए उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गए।
रात्रि में महेंद्र नगर स्थित कालीदेह मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक राम मंदिर आंदोलन के दौरान नवमान परिवार के 15 लोग जेल गए थे। 1990 के दौरान जिस समय नवमान वैशाली एक्सप्रेस में सवार होकर अयोध्या जा रहे थे तो रास्ते में पुलिस ने ट्रेन से खींचकर उन्हें बाहर निकलते हुए उनके ऊपर लाठियां बरसाई थी।
नवमान को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में शहर विधायक मुक्ता राजा, कौल विधायक अनिल पाराशर, डॉक्टर पूजा शगुन पांडे, अर्जुन देव भूषण ने और बृजेश कंटक आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।