उधार के विवाद में फल विक्रेता मुशर्रफ का गोली मारकर मर्डर

घर के पास खड़ा मुशर्रफ सीने में गोली लगते ही लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।

Update: 2024-10-21 10:04 GMT

गाजियाबाद। ₹2000 के लेनदेन के मामले को लेकर हुए विवाद में 35 वर्षीय फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक पर सवार होकर आए हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के नाई पुरा की आर्य नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले 35 वर्षीय मुशर्रफ का₹2000 के उधार को लेकर कुछ युवकों के साथ विवाद चल रहा था। जिसके चलते मौके पर पहुंचे युवकों की लेनदेन के इस मामले को लेकर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में फल बेचने वाले मुशर्रफ के साथ कहासुनी हो गई थी।

मौके पर जमा हुए लोगों ने बीच बचाव कराते हुए मामला शांत कर दिया था। बाद में रविवार की देर रात बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने मुशर्रफ को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

घर के पास खड़ा मुशर्रफ सीने में गोली लगते ही लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर इकट्ठा हुए लोग तुरंत मुशर्रफ को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फल विक्रेता के मर्डर की जानकारी पाकर डीसीपी सुरेंद्रनाथ तिवारी फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Tags:    

Similar News