शुरू हुई किलेबंदी-पूर्व मंत्री याकूब के विदेश भागने के मंसूबे नहीं होंगे पूरे

अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पूर्व मंत्री और उनकी पत्नी तथा बेटों की चौतरफा घेराबंदी लगातार जारी है

Update: 2022-04-17 08:53 GMT

मेरठ। अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनकी पत्नी तथा बेटों की चौतरफा घेराबंदी लगातार जारी है। पूर्व मंत्री और उनके परिवार के लोग भारत से भागकर विदेश ना चले जाएं इसलिए पुलिस ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के साथ पत्राचार किया है। पुलिस द्वारा बीते दिन भी तीन टीमों के साथ पूर्व मंत्री एवं उनके दोस्तों तथा रिश्तेदारों एवं कुछ खास मिलने वाले लोगों के घरों एवं मोहल्लों में दबिश दी गई। लेकिन सभी जगह ताला लगा हुआ मिला है।

मेरठ में अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के भीतर बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के ऊपर पुलिस द्वारा कसा जा रहा शिकंजा लगातार कड़ा होता जा रहा है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से ही पुलिस पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी तथा दो बेटों की तलाश में लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। हालात कुछ ऐसे हो चले है कि महानगर और आसपास के इलाके में पूरी हनक रखने वाले पूर्व मंत्री और उनके परिवार के लोगों की लोकेशन कभी राजधानी दिल्ली तो कभी राजस्थान में हाथ लग रही है। पूर्व मंत्री के परिजनों समेत उत्तराखंड में भी पहुंचने के संकेत मिल रहे हैं। पुलिस प्रत्येक बिंदु को सामने रखकर मामले की जांच पड़ताल को आगे बढ़ा रही है।

पूर्व मंत्री कानून के शिकंजे में फंसने से बचने को अपने परिवार समेत भारत छोड़कर कहीं विदेश ना भाग जाएं, इस लिहाज से पुलिस द्वारा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के साथ अब पत्राचार भी किया गया है। गाजियाबाद कार्यालय के साथ साथ सेंट्रल कार्यालय के साथ पत्राचार किया जा रहा है।

जांच अधिकारी ने बताया है कि पूर्व मंत्री और उनके परिवार के लोगों की तलाश निरंतर जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News