पूर्व पाक मंत्री ने फिर लड़ाई टांग- बोले मेरी हार्दिक इच्छा PM मोदी...
आम चुनाव में उन्हें पराजय मिलना जरूरी है जो भी प्रधानमंत्री को हरायेगा उसके साथ हमारी शुभकामनाएं हैं।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर लगातार अपनी जुबान से भारतीय चुनावी व्यवस्था में टांग अड़ा रहे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर से अपनी जुबान खोलते हुए कहा है कि वह इस बात को चाहते हैं कि भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार जाएं।
बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के मंत्री रहे फवाद चौधरी ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर एक बार फिर से बयान बाजी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में मैं ही नहीं बल्कि हर कोई इसी बात को चाहता है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलेक्शन में हार जाएं, क्योंकि इसके बाद ही भारत एवं पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधरेंगे और दोनों देशों में अतिवाद कम होगा।
फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के आम लोगों में भारत के प्रति नफरत नहीं है, लेकिन भारत में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान के प्रति भारत के लोगों के दिलों में नफरत भर रही है।
पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कट्टरपंथी सोच वाला होना बताते हुए कहा है कि आम चुनाव में उन्हें पराजय मिलना जरूरी है जो भी प्रधानमंत्री को हरायेगा उसके साथ हमारी शुभकामनाएं हैं।