पूर्व MLA राव वारिस को रालोद में मिली यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
नगर निकाय चुनाव को लेकर गठबंधन के दलों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने के लिए रालोद मुखिया की ओर से एक समिति गठित की गई है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर गठबंधन के दलों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने के लिए रालोद मुखिया की ओर से एक समिति गठित की गई है, जिसमें जनपद शामली की थानाभवन सीट से विधायक रहे राव वारिस को भी शामिल किया गया है।
मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर एक समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिसमें जनपद शामली की थानाभवन सीट से विधायक रहे राव वारिस के अलावा प्रमुख बाबूलाल एवं नीरज चौधरी को भी शामिल किया गया है।
इस आशय की जानकारी ट्वीट के माध्यम से देते हुए बताया गया है कि रालोद की ओर से गठित की गई यह समन्वय समिति नगर निकाय चुनाव को लेकर गठबंधन दलों के साथ समन्वय स्थापित करने का काम करेगी ताकि गठबंधन के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को जीत हासिल कराते हुए उन्हें नगर निकाय में भेजा जा सके।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोकदल ने इस साल की शुरुआत में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव को समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था। बीते दिन सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर खतौली विधानसभा सीट पर हुए संपन्न हुए उपचुनाव को राष्ट्रीय लोकदल द्वारा समाजवादी पार्टी के अलावा आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर लड़ा गया है।
जिसके शायद अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। क्योकि राजनीति के जानकार उपचुनाव में रालोद-सपा-आसपा गठबंधन की बीजेपी के साथ कडी टक्कर होना मान रहे है।