कैबिनेट मंत्री और सांसद के साथ पूर्व विधायक ने पर्चा किया दाखिल
रालोद कैंडिडेट के पर्चा दाखिल करने को लेकर कचहरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर भाजपा से रालोद नेता बनी पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। रालोद कैंडिडेट के पर्चा दाखिल करने को लेकर कचहरी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तौर पर राष्ट्रीय लोकदल की ओर से उम्मीदवार बनाई गई पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर रिटर्निंग ऑफिसर के सम्मुख अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
चार सेट में नामांकन दाखिल करने वाली रालोद भाजपा प्रत्याशी मिथलेश पाल के साथ नामांकन के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और बिजनौर सांसद चंदन चौहान भी मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट में नामांकन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते भाजपा रालोद उम्मीदवार के साथ गए नेताओं की गाड़ियों के काफी लोगों को कचहरी के बाहर रोक दिया गया था।
इससे पहले पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित दफ्तर पहुंचकर राष्ट्रीय लोकदल एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावी रणनीति को लेकर बैठक की थी।