पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन के बेटे की पॉलिटिक्स में एंट्री- कांग्रेस ने दिया टिकट

उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में पावरफुल मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बेटे की राजनीति में एंट्री हो गई है।;

Update: 2025-01-18 08:25 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में पावरफुल मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बेटे की राजनीति में एंट्री हो गई है। राजधानी दिल्ली में हो रहे चुनाव में उतारते हुए कांग्रेस ने पूर्व मंत्री के बेटे को ओखला विधानसभा सीट से अपना टिकट थमाया है।

राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार में पावरफुल मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बेटे अफजल सिद्दीकी को राज्य की ओखला विधानसभा सीट से पार्टी का टिकट देने का ऐलान किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इंचार्ज काजी मोहम्मद निजामुद्दीन विधायक की ओर से पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बेटे अफजल सिद्दीकी को ओखला विधानसभा सीट से टिकट दिए जाने की बाबत विधिवत रूप से लेटर जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल सिद्दीकी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में वर्ष 2017 की 10 मई को पार्टी से निष्कासित करने का फरमान जारी किया था। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दोनों को पार्टी से निकाले जाने की जानकारी देते हुए कहा था कि दोनों पार्टी की छवि को खराब करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेनामी संपत्ति बनाने के साथ अवैध बूचड़खाने भी चला रहे थे। बहुजन समाज पार्टी से हुए निष्कासन के बाद पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने 101 नेताओं के साथ वर्ष 2018 की 22 फरवरी को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इस दौरान उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा का भी कांग्रेस में विलय कर दिया था।

Tags:    

Similar News