यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्थगित
नई तारीखों के मुताबिक अब यह एग्जाम 1 से 16 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।;
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं फिलहाल कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई है। नई तारीखों के मुताबिक अब यह एग्जाम 1 से 16 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कुछ समय तक के लिए स्थगित कर दिया है।
जानकारी मिल रही है कि स्थगित की गई इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं अब 1 फरवरी से लेकर 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
पहले यह प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक और फिर 1 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित की जानी थी, लेकिन JEE मेंस परीक्षा जो 22 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक आयोजित की जाएगी, की वजह से बोर्ड की ओर से यह निर्णय लेना पड़ा है।