अदालत से जमानत के बाद पूर्व मंत्री आजम खान सीतापुर जेल से हुए रिहा

सपा के वरिष्ठ नेता और तमाम आपराधिक मामलों में 26 महीने, 24 दिन से जेल में बंद आज़म खान की आज ज़मानत पर रिहाई हो गई

Update: 2022-05-20 05:02 GMT

सीतापुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और तमाम आपराधिक मामलों में 26 महीने, 24 दिन से जेल में बंद आज़म खान की शुक्रवार को ज़मानत पर रिहाई हो गई।

जेल प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से आज़म को अंतरिम ज़मानत मंज़ूर होने के बाद उनकी रिहाई के आदेश जेल अधिकारियों को कल देर रात मिल गए थे। इसके आधार पर आज सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आज़म सीतापुर जेल से रामपुर गए हैं या दिल्ली। सपा के रामपुर शहर से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई का रास्ता कल ही साफ हो गया था। आजम खान की रिहाई के दो आदेश सीतापुर जेल में पहुंचने के बाद कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही आज उनकी रिहाई हो गई।

आज़म के अधिवक्ता जुबेर अहमद खान ने बताया कि राहत भरी बात ये भी रही कि शत्रु संपत्ति और तीन स्कूलों की कथित फ़र्ज़ी मान्यता के प्रकरण में आजम खान का जमानत आदेश रामपुर के न्यायालय ने कल ही जारी कर दिया था और ये आदेश कल देर रात सीतापुर कारागार पहुंच भी गए।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे।'

वार्ता

Tags:    

Similar News