पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन लड़ेंगे विधानसभा चुनाव - इस सीट से मिला टिकट
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन को हैदराबाद की जुबली हिल्स सीट से मैदान में उतारा है;
नई दिल्ली। तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर और सांसद रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद शहर की जुबली हिल्स विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है।
अजहरुद्दीन इससे पहले उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद भी रह चुके हैं। कांग्रेस ने आज 119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना राज्य की 45 विधानसभा सीटों के टिकट फाइनल किए हैं। कांग्रेस ने अब तक 100 सीटों के टिकट फाइनल कर दिए है। इसकी सूची नीचे दी गई है।