BJP के पूर्व मुख्यमंत्री हिरासत में लिए - कर रहे थे इस्तीफे की मांग
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक का इस्तीफा मांगने को लेकर प्रदर्शन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस हिरासत में लिया गया
नई दिल्ली। मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक का इस्तीफा मांगने को लेकर प्रदर्शन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। उनके साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं।
बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस द्वारा कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में ले लिया गया है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए मनी लांड्रिंग के मामले में जेल भेजे गए उद्धव सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 1 मार्च को भी नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन निकाला था।
उल्लेखनीय है कि नवाब मलिक एवं बीजेपी के बीच 36 का आंकड़ा चल रहा है। केंद्रीय एजेंसियों को लेकर नवाब मलिक लगातार हमलावर रहते हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक बार-बार इस बात का आरोप लगाते हैं कि भाजपा की केंद्र सरकार उन्हें डराने धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती हैं।