उपचुनाव के लिए CM ने भरा यहा से परचा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया
नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृहनगर खटीमा से सैकड़ों कारों के काफिले के साथ रोड शो करते हुए निकले। खटीमा से चंपावत तक रोड शो के दौरान उनके समर्थकों ने जगह जगह रोक कर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कई घंटे तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत कार्यक्रम के चलते वह चंपावत पहुंचे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता उनके साथ थे। इससे पहले पार्टी कार्यालय में काफी भीड़ जुटी थी। पार्टी के नेताओं ने नामांकन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री के काफिले में उनके लिए चंपावत सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी बनबसा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गाड़ी में एक साथ बैठकर चले।
चंपावत के निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी द्वारा इस्तीफा देने से चंपावत सीट खाली हुई है। उन्होंने इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली की है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है।
मुख्यमंत्री के काफिले के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, मंत्री रेखा आर्य, धन सिंह रावत, सौरव बहुगुणा, सुबोध उनियाल, पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल, कैलाश पणजी एवं हज कमेटी के सदस्य नफीस अहमद मुख्य रूप से शामिल रहे । उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान और 03 जून को मतगणना होगी।