BJP के बड़े नेता एवं उनके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज- यह लगा आरोप
वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद तथा उनके बेटे के खिलाफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया गया है
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद तथा उनके बेटे के खिलाफ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एफआईआर पूर्व सैनिक की ओर से चंदा इकट्ठा करने और एकत्र हुए पैसे का पिता-पुत्र द्वारा खुद इस्तेमाल करने के आरोप में दर्ज कराई गई है।
बृहस्पतिवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया एवं उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ पूर्व सैनिक की ओर से धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूर्व सैनिक बबन भोसले की ओर से मुंबई में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया एवं उनके बेटे नील सोमैया आईएनएस विक्रांत को बचाने के नाम पर लोगों का भरोसा जीतते हुए उनसे चंदा इकट्ठा कर रहे हैं और उस पैसे का इन दोनों द्वारा खुद इस्तेमाल किया जा रहा है।
मुंमई के ट्रांबे स्थित पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420, 406 एवं 34 के अंतर्गत दर्ज हुए मुकदमे से पहले राज्यसभा सांसद संजय राऊत की ओर से भाजपा नेता किरीट सोमैया पर 57 करोड रुपए के घोटाले के आरोप लगाए जा चुके हैं।