BJP कैंडिडेट की TMC समर्थकों के साथ जोरदार झड़प- EC....
बीजेपी कैंडिडेट ने टीएमसी समर्थकों पर महिला वोटरों को रोके जाने का आरोप लगाया है।
कोलकाता। बैरकपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कथित रूप से जोरदार झड़प हो गई है। बीजेपी कैंडिडेट ने टीएमसी समर्थकों पर महिला वोटरों को रोके जाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के पांचवें चरण के अंतर्गत हो रही वोटिंग के दौरान बैरकपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे अर्जुन सिंह की तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कथित रूप से जोरदार झड़प हो गई है।
बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि टीएमसी समर्थकों द्वारा मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आ रही महिला वोटरों को रोका जा रहा है। सुरक्षा के लिए तैनात की गई पुलिस इस तरह की अव्यवस्था को रोकने की बजाय कोई काम नहीं कर रही है।
बीजेपी कैंडिडेट का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा बोनी नामक व्यक्ति लोगों को डरा रहा है और उन्हें वोट डालने के लिए उनके घरों से नहीं निकलने दे रहा है। बीजेपी कैंडिडेट का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा वोटरों को मतदान करने से रोका जा रहा है। उन्होंने इस बाबत चुनाव आयोग को शिकायत प्रेषित की है।