फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान- खनोरी बॉर्डर पर पंधेर की बैठक शुरू
सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से अभी बातचीत का कोई न्योता नहीं आया है।
चंडीगढ़। फसलों के MSP मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर हरियाणा एवं पंजाब के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर पिछले साल के फरवरी महीने से आंदोलन कर रहे किसानों ने अब एक बार फिर से दिल्ली कूच का इरादा बनाया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में किसानों की शंभू बॉर्डर पर अहम बैठक की जा रही है।
बुधवार को पंजाब के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर पिछले साल के फरवरी महीने से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर की अगवाई में किसानों की शंभू बॉर्डर पर अहम बैठक चल रही है, जिसमें संघर्ष को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बैठक में निर्धारित किया जाएगा कि किसानों का मोर्चा राजधानी की दिल्ली की तरफ कब कूच करेगा। दिल्ली कूच की तारीख और रणनीति तैयार करने के साथ किसानों से दिल्ली चलने का आहवान किया जाएगा।
खनौरी बॉर्डर पर किसानों के साथ बैठक कर रहे सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से अभी बातचीत का कोई न्योता नहीं आया है। जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं ले लेती है उस समय तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।