स्कूल में पहुंचे भाजपा सांसद को किसानों ने दिखाए काले झंडे
किसानों ने कहा कि सरकार जबरदस्ती किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विरोध करते हुए हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए गए। किसानों ने कहा कि सरकार जबरदस्ती किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। युवाओं ने भारी भारी नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।
हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद के गांव मोंठ के स्कूल में आयोजित की जा रही खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पहुंचे थे। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद जैसे ही भाजपा सांसद स्कूल परिसर से बाहर निकलने लगे तो वहां पर पहले से ही इकट्ठा हुए युवा किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और कहा कि सरकार जबरदस्ती किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है। किसानों का कहना है कि स्कूल संचालक ने भाजपा सांसद को कार्यक्रम के लिए बुलाया है। इसलिए अब हम अपने बच्चों को सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे। खेलों के होर्डिंग में सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान का फोटो लगाने को लेकर भी किसानों ने स्कूल प्रशासन के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया। इसे लेकर भी किसानों के भीतर भारी रोष दिखाई दिया। इससे पहले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा है कि कुश्ती के लिए हरियाणा प्रदेश पूरी दुनिया में अग्रणी है और इसकी शान प्रदेश के युवा हैं। इसलिए आप स्वस्थ रहें और मेहनत करके दुनिया में खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीत कर लाएं।