किसान आंदोलन- शुरू हुई ट्रेनों की छुक छुक- किसानों ने खाली किये ट्रैक
3 बजते ही किसानों के ट्रैक से उठने के बाद रेल गाड़ियों का पहिया घूमने लगा है।
चंडीगढ़। शंभू बॉर्डर एवं खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक पर कब्जा करने वाले किसान रेल पटरियों से उठ गए हैं। 3 बजते ही किसानों के ट्रैक से उठने के बाद रेल गाड़ियों का पहिया घूमने लगा है।
बुधवार को जैसे ही घड़ी की सुइयों ने अपराह्न के तीन बजाए, वैसे ही दोपहर 12:00 से ट्रैक पर धरना देकर बैठे किसानों ने रेल पटरियों को खाली करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 48 स्थानों पर कब्जा करके बैठे किसान मौके से उठकर अपने घरों की तरफ चले गए।
किसानों द्वारा ट्रैक खाली किए जाने के बाद रेल गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। किसानों के धरना प्रदर्शन के दौरान रेलवे की ओर से जहां कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा वहीं कुछ रेलगाड़ियां रुट बदलकर निकाली गई।