दीपावली के अवसर पर किसानों मिला बड़ा तोहफ़ा

पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में किसानों को बड़ा तोहफ़ा दिया।

Update: 2022-10-18 10:44 GMT

रांची। भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में किसानों को बड़ा तोहफ़ा दिया है।

उन्होंने कहा कि किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी कर दिया गया है। वन नेशन, वन फर्टिलाइजर से किसान को हर तरह के भ्रम से मुक्ति मिलने वाली है और बेहतर खाद भी उपलब्ध होने वाली है। देश में अब एक ही नाम, एक ही ब्रांड से और एक समान गुणवत्ता वाले यूरिया की बिक्री होगी और ये ब्रांड है -भारत!। उन्होंने कहा कि अब देश में यूरिया भारत ब्रांड से ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन फर्टिलाइजर' योजना की शुरुआत किया जाना भी बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर में काफी संकट थे,किसानों का हक छीना जाता था और बदले में लाठियां झेलनी पड़ती थी इसे किसान कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि खाद की दुकानों को किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने का एलान भी बड़ा कदम साबित होगा। इसके तहत 3 लाख से अधिक खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। जहां इन केंद्रों पर किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी।

प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार किसानों के हक़ में फ़ैसले ले रहे हैं, इसी का परिणाम है कि देश में खेती और उपज बढ़ी है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मेलन में 600 से ज्यादा पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की भी घोषणा किसानों को बड़ा लाभप्रद साबित होगा। ये केंद्र केवल किसानों के लिए उर्वरक खरीद बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला है और उसके हर सवालों का जवाब देने वाला केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि ई नेम टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसान घर बैठे ही देश की किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सके इसके लिए कार्य किया जा रहा है। साथ ही किसानों के लिए स्टार्ट अप शुरू करने के लिए भी केंद्र सरकार सहयोग प्रदान करने का फ़ैसला बड़ा कदम साबित होगा।

वार्ता

Tags:    

Similar News