किसानों ने भाजपा की जिला कार्यकरिणी की बैठक के बाहर किया हंगामा
भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक के दौरान किसानों ने बैरिकेड तोड़ते हुये पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर बैठक का विरोध किया
यमुनानगर। हरियाणा में यमुनानगर जिले के जगाधरी में आज भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक के दौरान किसानों ने बैरिकेड तोड़ते हुये पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर बैठक का विरोध किया।
बैठक में भाग लेने प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया सहित अन्य भाजपा नेताओं के पहुंचने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली तो वे भारी संख्या में जगाधरी के विभिन्न इलाकों में इकट्ठा हो गए। विभिन्न वाहनों पर सवार होकर किसानों ने अलग-अलग चौराहों पर मोर्चाबंदी करके हर आने जाने वाले भाजपा के वाहन को रोकने का प्रयास किया और काले झंडे दिखाए ।
इसके बाद किसान भाजपा की बैठक स्थल के नजदीक पहुंच गए जहां पुलिस ने भारी बेरीकेडिंग करके सुरक्षा के इंतजाम किए हुए थे, लेकिन किसान बैरिकेड तोड़कर बैठक हाल के बाहर पहुंच गए और सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस के विभिन्न अधिकारी किसानों को समझाते नजर आए लेकिन किसानों ने किसी की एक नही सुनी।
पुलिस ने थोड़ी देर के लिए करीब 26 किसानों को भी हिरासत में लिया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। किसान नेता मनदीप सिंह के अनुसार पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की । वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में मीडिया कैमरों के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।
वार्ता