किसान आंदोलन- खनोरी बॉर्डर पर अब एक और किसान की गई जान

आज किसान मजदूर मोर्चा एवं संयुक्त किसान मोर्चा आपस में मिल बैठकर दिल्ली कूच को लेकर चर्चा करेंगे।

Update: 2024-02-27 09:15 GMT

नई दिल्ली। फसलों के समर्थन मूल्य की गारंटी समेत तकरीबन दर्जन भर मांगों को लेकर दिल्ली कूच आंदोलन कर रहे एक और किसान की खनोरी बॉर्डर पर मौत हो गई है। पटियाला के रहने वाले 50 साल के किसान करनैल सिंह को हालत बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान किस की मौत हो गई है। पिछले 15 दिनों से चल रहे आंदोलन के दौरान यह आठवीं मौत है। इनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल है।

मंगलवार को खनोरी बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन में शामिल पटियाला के रहने वाले 50 वर्षीय किसान करनैल सिंह की मौत हो गई है। मंगलवार को हालत बिगड़ने के बाद करनैल सिंह को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान करनैल सिंह की मौत हो गई है।

फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत दर्जन पर मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान अभी तक भी शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। उधर हरियाणा में बॉर्डर पर सड़क खोली जा रही है। आज किसान मजदूर मोर्चा एवं संयुक्त किसान मोर्चा आपस में मिल बैठकर दिल्ली कूच को लेकर चर्चा करेंगे।

इस बीच किसान मजदूर मोर्चा के सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि केंद्र एवं पंजाब के कुछ अफसर कह रहे हैं कि हरियाणा पुलिस पर फिर को लेकर केंद्र एवं किसानों की वार्ता टूटी है। मगर ऐसा नहीं है बातचीत कांटेक्ट बेस खेती के प्रस्ताव से टूटी है। क्योंकि हम एमएसपी की गारंटी की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से वार्ता में अड़ंगा लगा है।

Tags:    

Similar News